नगरपालिका परिषद् जुटी झाबुआ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
A one morning news Jhabua

शहरवासियों से सहयोग की अपील
झाबुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को लेकर नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में ओडीएफ प्लस-प्लस एवं स्टार रेटिंग जैसे कार्यों को मूर्त रूप देने हेतु झाबुआ शहर में कचरा पृथकीकरण, डोर टू डोर कलेक्षन एवं उसका निष्पादन करने, वार्डवासियों को समझाईश दिए जाने हेतु प्रतिदिन वार्डों में भ्रमण कार्य जारी है। शहर के सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत एवं रंग-रोगन का कार्य भी चल रहा है। डिवाईडरों की साफ-सफाई कर उन पर वृक्षारोपण हो रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका झाबुआ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने बताया कि इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा पिछले दिनांं स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें स्वच्छ विद्यालय में न्यू कैथोलिक मिषन स्कूल प्रथम एवं शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय द्वितीय, स्वच्छ होटल में अपना रेस्टोरेंट प्रथम एवं भारत रेस्टोरेंट द्वितीय, स्वच्छता अस्पताल में वरदान हॉस्पिटल प्रथम एवं जिला चिकित्सालय द्वितीय, स्वच्छ बाजार में राजवाड़ा को प्रथम एवं सुभाष मार्ग द्वितीय स्थान पर पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन्हें भी किया गया पुरस्कृत
इसी प्रकार स्वच्छता को लेकर शहर में आयोजित चित्रकला, शार्ट वीडियो, स्लोगन एवं इनोवेषन जैसी प्रतियोगिताएं की गई। जिसमें अंतर्गत शार्ट वीडियों में अरना छाजेड़ प्रथम एवं पलक भाबर द्वितीय रहीं। चित्रकला में नेहा गरवाल प्रथम एवं डॉ. निष्चय पानेरी द्वितीय तथा दीपषिखा वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में मुस्कान बामनिया प्रथम रहीं। इनोवेषन में योगिता पाठक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को कोरोनाकाल में चलते कार्यक्रम नहीं करते हुए उनके घरों, प्रतिष्ठिनों और संस्थानों पर जाकर ही नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी युनूसउद्दीन कुरैषी ने पुरस्कार प्रदान किए।
यह कार्य भी प्राथमिकता से किए जा रहे
नपा सीएमओ श्री डोडिया ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त शहर से सटे ट्रेचिंग ग्राउंड पर फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को रंग-रोगन कर तैयार किया गया है। गीले कचरे से कम्पोस्टींग यूनिट पर कम्पोस्ट खाद तैयार की जा रहीं है। शहर में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था जोर-षोर से जारी है। नगरीय प्रषासन आयुक्त भोपाल के निर्देष पर 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग थीम को लेकर सुबह 7 से 9 बजे तक फिल्ड में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ऑनलाईन वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कार्यों की समीक्षा-चर्चा आदि भी की जा रहीं है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, समस्त सभापति एवं समस्त पार्षदगणों ने झाबुआ शहर के प्रत्येक नागरिक से स्वच्छता और सुदंरता संबंधी समस्त कार्यों में सहयोग की अपील की है।
