आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर
2020 निर्धारित
झाबुआ, 24 नवम्बर 2020। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशान्त आर्या ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया हैं कि MPTAAS पोर्टल पर वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अर्न्तगत आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई हैं। निर्धारित समय-सीमा में आवेदन करना सुनिश्चित कर योजना का लाभ लेने के लिए अपना बैंक खाताNPCI अर्न्तगत DBT Aadhar based करवाना अनिवार्य रूप से पूर्ण करावें। बैंक खाता NPCI Active स्थिति में आने के पश्चात हीं छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता राशि का भुगतान किया जा सकेगा।
