पतंग ने किया नाबालिक लड़की का अपहरण 19 दिन से आरोपी फरार पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे ।

घर में सो रहीं नाबालिग लड़की को 5 भाई घर से उठाकर ले गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देने पर पुलिस कोतवाली झाबुआ ने एक ही आरोपी के विरूद्ध की एफआईआर
A one morning news Jhabua
घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नाबालिग लड़की का पता नहीं लगाने के साथ आरोपियां को भी नहीं किया गिरफतार, ऐसे में नाबालिक लड़की के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने के जिम्मेदार कौन होगा पुलिस प्रशासन को इस और विशेष रूप से ध्यान देते हुए आरोपी व नाबालिग को ढूंढने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
झाबुआ—झाबुआ विकासखंड के ग्राम गेहलर निवासी एक नाबालिग लड़की का उसके घर से ग्राम बाबड़ी बड़ी के एक ही परिवार के 5 भाईयां ने मध्य रात में अपहरण कर मोटरसाईकिल पर उसे बिठाकर संभवतः गुजरात ले गए और वहां उसके साथ अपहरणकर्ता 5 भाईयों में से एक भाई के साथ शादी करने के लिए लड़की पर जबरन दबाव बना रहे है।
जिसकी जानकारी लड़की द्वारा मौका मिलने पर एक भाई के मोबाईल से अपनी माता को दी गई। इस संबंध में पुलिस थाना झाबुआ पर महज एक लिखित आवेदन लेकर 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़ता के माता-पिता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर षिकायत दर्ज करवाई।
इसके बावजूद पुलिस थाना झाबुआ पर दर्ज की गई एफआईआर में एक ही आरोपी का नाम लिखा गया है। ना ही पुलिस अब तक आरोपियों के चंगुल से नाबालिग लड़की को छुड़ा पाई है और ना ही आरोपियों को गिरफतार करने में झाबुआ पुलिस को अब तक सफलता मिली है।
5 भाई बालिका को मोटसाईकिल पर बिठाकर ले गए
पूरा मामला इस प्रकार है कि झाबुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गेहलर में श्रीमती बदु पति जलिया भाबोर जिसके पति जलिया एवं पुत्रगण मजदूरी के लिए बाहर जाने से प्रार्थी बदुबाई अपनी दो पुत्रियां के साथ घर में सो रहीं थी। मां एवं छोटी पुत्री एक कमरे में एवं बड़ी पुत्री दूसरे कमरे में सो रहीं थी। तभी बीती 10 अक्टूबर की रात्रि करीब 12 बजे बदुबाई को उसकी बड़ी पुत्री, जिसकी उम्र 17 वर्ष नहीं दिखने पर आसपास देखा तो दो मोटरसाईकिल पर सवार 5 युवकों द्वारा उसे उठाकर ले जाया जा रहा था।
आरोपी के मोबाईल से प्रार्थीयां के पास आया फोन
प्रार्थीयां द्वारा अपनी पुत्री की काफी तलाष करने के बाद नहीं मिलने पर इस बीच उसके मोबाईल नंबर पर फोन आया, जिसमें उसकी अपहत पुत्री ने बात करते हुए कहा कि उसका अपहरण ग्राम बावड़ी बड़ी तहसील एवं जिला झाबुआ के रहने वाले पतंग पिता मनजी निनामा एवं उसके 4 अन्य भाई रमसू, दीपा, पिनू एवं दिवान ने कर लिया है तथा ये सभी उसके साथ मारपीट कर रहे है तथा प्रथम आरोपी पतंग निनामा से शादी करने के लिए जबरन दबाव बना रहे है। अपहत बालिका ने बताया कि वह किसी तरह छिपकर मौका पाकर आरोपी पतंग के मोबाईल से बात कर रहीं है।
पुलिस थाने पर तत्काल नहीं लिखी गई रिपोर्ट
उक्त घटना की जानकारी श्रीमती बदुबाई ने विदिषा से मदजूरी कर लौटे अपने पति जलिया को दी। बाद दोनो द्वारा जाकर पुलिस थाना झाबुआ पर षिकायत करने पर पुलिस द्वारा तत्काल गुमषदगी की रिपोर्ट नहीं करते हुए औपचारिक रूप से रोजानमचे में केवल बालिका का गुम होना दर्ज कर परिजनो को लौटा दिया गया।
एएसपी को दिया षिकायती आवेदन
10-12 दिन तक पुत्री का पता नहीं लगने एवं आरोपियां की गिरफतारी नहीं होने से परिजनों द्वारा बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले को लिखित में आवेदन देकर षिकायत दर्ज करवाई। बाद एएसपी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए झाबुआ थाना प्रभारी को मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देषित किया गया। बावजूद इसके पुलिस कोतवाली झाबुआ पर घटना में एफआईआर करते हुए आरोपियों में केवल पतंग निनामा का ही नाम लिखा गया। शेष 4 भाईयां के नाम दर्ज नहीं किए गए, जबकि बालिका ने मोबाईल से फोन कर साफ बताया कि पांचों भाईयों ने मिलकर उसका अपहरण कर लगातार मारपीट करने के साथ पतंग से विवाह करने के लिए दबाव बना रहे है।
मोबाईल आ रहा स्वीच ऑफ, संभवतः आरोपियों के गुजरात में होने की संभावना
अपहत लड़की द्वारा जिस मोबाईल से फोन कर अपनी माता को अपहरण की सूचना दी गई थी, वह मोबाईल उक्ताषय की जानकारी देने के बाद से लगातार स्वीच ऑफ आ रहा है। साथ ही गुजराती आवाज में कैसेट द्वारा मोबाईल स्वीच ऑफ होने की जानकारी दी जा रहीं है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी पांचां युवक गुजरात में रह है तथा बालिका को एक कमरे में बंद कर लगातार उसे प्रताड़ता दी जा रहीं है।
सायबर सेल कर रहीं मोबाईल ट्रेस
उक्त घटना में जांचकर्ता अधिकारी पुलिस थाना झाबुआ के एएसआई श्री गामड़ ने बताया कि उनके द्वारा अपहत लड़की ने जिस मोबाईल से फोन किया था, उसका नंबर ट्रेस करने हेतु सायबर सेल में यह नंबर दे दिया र्है, जैसे ही नंबर ट्रेस होगा, तो आरोपियों की लोकेषन पता कर वहां आकस्मिक दबिष देकर धरपकड़ की जाएगी। संपूर्ण घटनाक्रम में जांच जारी है।
जिला झाबुआ से A one morning news