जिला झाबुआ से Albert mandariya, मोटर सायकल चोर गिरफ्तार, 02 मोटर सायकल बरामद”
दिनांक 28.06.2020 को फरियादी राहुल पिता हीरालाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद के द्वारा घर के सामने रखी मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 418/2020 धारा 379 भादवि का आरोपी करण सिंगाड के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
![](http://am-live.in/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020_1024_175530-1024x691.png)
घटना दिनांक से आरोपी करण की तलाश करते दिनांक 24.10.2020 को मुखवीर सूचना से आरोपी करण पिता मोहन सिंगाड उम्र 39 वर्ष निवासी दुधी को रूपगढ रोड हनुमान मंदिर के पास पेटलावद से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से फरियादी की मोटर सायकल नीले रंग की टीवीएस स्टार सिटी प्लस क्रमांक MP-45-MH-1292 बरामद की गई। जप्ती मश्रुका 60,000/- रूपयें है।
आरोपी से अन्य चोरी की मोटर सायकलों के बारे में पूछताछ करने पर थाना राणापुर के बाबा ढुंगर पहाडी से एक मोटर सायकल चुराना बताया, बाद पूछताछ के उक्त मोटर सायकल की बरामदगी के लिए आरोपी द्वारा बताये स्थान पर जाकर हीरो पेशन प्रो MP-45-MK-7131 मोटर सायकल को आरोपी से जप्त किया गया, जप्ती मश्रुका 15,000/- रूपयें है। उक्त मोटर सायकल के चोरी होने की रिपोर्ट थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 168/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी से जप्त मोटर सायकल:-
- टीवीएस स्टार सिटी प्लस क्रमांक MP-45-MH-1292, पेटलावद से चोरी
- हीरो पेशन प्रो MP-45-MK-7131, बाबा ढुंगर रानापुर से चोरी
कुल किमती 75,000/- रू.उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी पेटलावद संजय रावत, प्र.आर.422 दिनेश, प्र.आर. 05 कृष्णा (थाना रायपुरिया), आर. 275 विनोद, आर.दीपक (थाना रायपुरिया) का सराहनीय योगदान रहा।
जिला झाबुआ से a one morning news