ग्राम कन्जावानी तहसील राणापुर जिला झाबुआ ग्राम वासियों द्वारा आक्रोशित होकर,सर्वे नंबर 3187,एवं 3288, में शासन प्रशासन द्वारा दिए गए गिट्टी खदान का लाइसेंस निरस्त किए जाने हेतु आज कलेक्टर जिला झाबुआ को शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया।

ग्राम कंज्यावानी तहसील राणापुर जिला झाबुआ के निवासी गण द्वारा शिकायत में उल्लेख किया गया कि उक्त भूमि पर एक शिव मंदिर बना हुआ है जिसमें हनुमान एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित होकर पूरे गांव वासी पूजा अर्चना करते आ रहे हैं तथा मंदिर के आसपास की भूमि स्थित है उस पर गांव के निवासी गण पिछले 50 वर्षों से मवेशियों को चराने का काम करते हैं तथा कुछ गांव के निवासियों का उस पर आधिपत्य होकर वह भूमि व्यक्ति है इस कारण वहां प्रतिवर्ष उक्त भूमि पर काबिज होकर कष्ट कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं मंदिर के पास एक चमत्कारी पानी की आवक होकर उक्त पानी का उपयोग एवं गांव के निवासी अपने एवं भविष्य को पिलाने के लिए करते हैं।

समीर पिता केशव सिंगार निवासी चोर मंडली द्वारा दो चार व्यक्तियों को लेकर आया एवं उक्त भूमि पर भूमि पूजन प्रसाद गिट्टी खदान खोजने के लिए क्रेशर मशीन लेकर आया जिस पर समस्त गांव वासियों ने विरोध कर उपरोक्त सभी बातें बताएं जिस पर समीर सिंगार द्वारा कहा गया मैं खनिज विभाग से लाइसेंस प्राप्त किया है और मैं यहां पर गिट्टी खो दूंगा तुमसे जो हो कर लेना उक्त संबंध में समीर के विरुद्ध ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत कन्या वाणी में भी शिकायत की गई थी जिस पर से पंचायत में ठहराव प्रस्ताव पंचायत में यह निर्णय लिया गया था कि समीर सिंगाड को जो अवैध रूप से गिट्टी खदान का लाइसेंस के बिना गांव वालों की स्वीकृति और सहमति नहीं होने पर लाइसेंस निरस्त करवाया जाए परंतु उक्त संबंध में कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिला झाबुआ से अल्बर्ट मन्डोरिया जिला ब्योरो की रिपोर्ट