अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
![](http://am-live.in/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020_0930_165829-1024x577.png)
नगर पालिका झाबुआ के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए आज दोपहिया वाहनों चालकों को बिना माक्स लगाए हुए पाए जाने पर ₹100 का चालानी कार्यवाही करते हुए बिना मार्क्स वाहन चलाने वालों को 100 रू की चालानी कार्यवाही के साथ मार्क्स दिए गए ।
परंतु कुछ वाहन चालक इस बात से नाराजगी जताते हुए यह कहा जा रहा है कि बिना मार्क्स पहने पैदल चल रहे लोगों के विरुद्ध यह कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है ऐसे में अचानक जिनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई उनके द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गई और नगर पालिका संबंधित विभागीय कर्मचारियों को द्वारा उक्त संबंध में स्पष्ट कोई जवाब नहीं देते हुए बचते नजर आए।
मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर झाबुआ कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले को शांत किया गया कुछ ही देर बाद चालानी कार्यवाही भी बंद की गई।
![](http://am-live.in/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020_0930_170113-1024x587.png)
यह सत्य है भारत देश में अनलॉक के बाद लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है ऐसे में भारत सरकार के द्वारा निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर मास्क आदि का पालन करना अत्यंत आवश्यक है । परंतु यह नियम मात्र आम जनता के ऊपर थोपना भी उचित नहीं होगा इस नियम का पालन कड़ाई से सभी नागरिक पर लागू करना चाहिए।