राजगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर राजगढ़ पहुंचे
राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा की स्वर्गीय विधायक गोवर्धन दांगी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव मोर्चा खेड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह
इसके बाद राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह नरसिंहगढ़ में हाईवे पर दुर्घटना में दिवंगत हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोपालदास महेश्वरी के घर सांत्वना देने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इसके बाद उन्होंने नरसिंहगढ़ स्थित होटल भंडारी पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरसिंहगढ़ बाईपास पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही वहीं वर्तमान सांसद रोडमल नागर और वर्तमान नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में दोनों जनप्रतिनिधियों की सरकार प्रदेश और केंद्र में है इसके बावजूद भी इनके द्वारा संसद में और विधानसभा में कोई भी प्रश्न फ्लाईओवर को लेकर नहीं उठाया गया है इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जो किसानों को लेकर बिल लाया गया है वह किसान विरोधी बिल है इससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है वही बड़े बड़े पूंजीपति लोग मालामाल होने वाले हैं वहीं उन्होंने कहा कि यह बिल अनेक विसंगतियों को लेकर आज करवाया गया है
वही जब हमारे संवाददाता ने ओवर ब्रिज को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा की आप राज्यसभा में नेशनल हाईवे 46 पर नरसिंहगढ़ बाईपास पर बृज के लिए सवाल उठाएंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार राज्य सभा मैं बोलने का मौका ही कहां दे रही है