मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 26 सितम्बर को कोद/कोटेश्वर में कार्यक्रम होना है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह कोटेश्वर पहुँचे। उन्होंने यहाँ कल होने वाले मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उधोग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कल यहां माइक्रो उद्धवाहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
बड़े ही हर्ष का विषय है कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में ओ एस पी नहर संभाग धामनोद अंतर्गत
” बदनावर माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
म प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य मै दिनांक 26.9.2020
समय = 11.00 बजे प्रातः
स्थान = कोटेश्वर , कोद ,
तह.बदनावर
मै सम्पन्न होने जा रहा है।
जिसमें NVDA विभाग अंतर्गत
ISP / OSP के समस्त पदाधिकारियों सह विभाग की उपस्थिति हमे गौरवान्वित महसूस करेगी ।
A one morning news