झाबुआ। आत्म निर्भर भारत में,भाबोर महिला समूह नेगडिया के साथ अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से सरेआम धोखाधड़ी शासन -प्रशासन के जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं। बल छल द्वारा समूह के दस्तावेजों को भी जबरन पस्तोर मैडम द्वारा दबा रखे ।

Spread the love

झाबुआ। एक और केंद्र की सरकार दावा करती है कि आत्म निर्भर भारत परंतु यहां इसका विपरीत होते नजर आ रहा है आमजन को आत्मनिर्भर नहीं बल्कि सरेआम उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है और शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी आंखें मूंदकर बैठे है।

न्यूज़

मामला म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मध्यप्रदेश शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रथम तल जिला पंचायत जिला झाबुआ के अंतर्गत, कार्यालय जनपद पंचायत झाबुआ अन्तर्गत भाबोर महिला समूह,ग्राम नेगडिया द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला झाबुआ को जनसुनवाई क्रमांक 49832 शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाए है कि सुश्री सोनिया पस्तोर,समूह प्रेरक विकासखंड झाबुआ द्वारा उनके किश्तों के रुपयों का गबन किया गया एवं उक्त गबन रुपयों के संबंध में बात करने भाबोर समूह द्वारा सोनिया पस्तोर मैडम के पास जाने पर मैडम के द्वारा भाबोर समूह की समस्त महिलाओं के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए एक महिला के साथ मारपीट की गई घटना स्थल पर उक्त महिला को शरीर पर चोट आने से खून भी निकला, शिकायत कर्ता के अनुसार कई लोग घटना के साक्षी भी है ।

जिला प्रबंधक

ऐसा शिकायतकर्ता का कहना है। पस्तोर मैडम के द्वारा भाबर समूह को प्राप्त रू 25000 का चेक भी उसी दिन बैंक कर्मियों द्वारा सोनिया मैडम के मोबाइल पर बात चीत कर समूह की महिलाओं को डरा धमका कर 25000 हजार रुपयो का चेक बैंक में छीन लिया गया जिसके कारण ₹25000 का पेमेंट आज दिनांक तक भाबोर समूह नहीं निकाल सका शिकायत कर्ताओं के अनुसार उन पर दबाव बनाया जाता है कि शिकायत वापस ले लो एवं गबन रुपयों को स्वयं कबूल कर लो अन्यथा तुम्हें जेल भिजवा दिया जाएगा ऐसा

पस्तोर मैडम द्वारा इस महिला पर हाथ उठाया गया

शिकायत कर्ता ओ को फोन पर भी धमकी दी जाती है।
शिकायतकर्ताओं का आरोप यह भी है कि समूह के संबंधित रिकॉर्ड रजिस्टर सील मोहर पासबुक आदि दस्तावेज सोनिया पस्तोर मैडम के द्वारा जबरन अपने पास ही रख लिए जाते हैं जिससे समूह को उक्त खाते के लेनदेन के संबंध में यथा समय कोई जानकारी नहीं मिल पाती ऐसे में धोखाधड़ी की आशंका संभवत हो सकती है प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देकर एक जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए जिससे गरीब महिलाओं को उचित न्याय मिले।

कार्यालय

उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कहा गया कि मैं उक्त संबंध में दिखावाता हूं आप अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग के जिला प्रबंधक से संपर्क करें।

विशाल राय जिला प्रबंधक द्वारा sw24 को बताया गया है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के द्वारा उक्त शिकायत जांच के लिए कमेटी गठित की गई एवं जांच कमेटी के द्वारा जांच की गई है परंतु सी ईओ साहब कॉरनंटाईन की वजह से अभी प्रस्तुत नहीं की गई है जब सी ईओ साहब ड्यूटी ज्वाइन करेंगे तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतकर्ता

दूसरी और शिकायत कर्ताओं का यह भी कहना है कि शिकायत संबंधित समस्त दस्तावेज आरोपी पस्तोर मैडम के पास होने के कारण शिकायत कथन के लिए उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!