गौतम गंभीर बोले- टीम इंडिया का कोई भी स्टार स्टोक्स जैसा नहीं

Spread the love

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है और कहा है कि भारत में किसी की तुलना उनसे नहीं की जा सकती.

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल के दम पर टीम को सीरीज में एक मैच से पिछड़ने के बाद बराबरी पर ला दिया था. अब इंग्लैंड सीरीज जीत के करीब भी पहुंच गया है.

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, ‘आप भारत में किसी की तुलना स्टोक्स से नहीं कर सकते, बिल्कुल नहीं क्योंकि स्टोक्स अपनी ही लीग में हैं.’

विराट ने अनुष्का के साथ बिताए इस पल को माना स्पेशल, बोले- कभी नहीं भूल सकता

गौतम गंभीर ने कहा, ‘स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में जो किया. उन्होंने वनडे क्रिकेट में जो किया. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में जो किया. मुझे नहीं लगता कि उन जैसा कोई है, भारत तो छोड़िए पूरे विश्व में उनके जैसा कोई नहीं है.’

स्टोक्स को पहले टेस्ट मैच में जो रूट की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया था. गंभीर ने कहा कि स्टोक्स को लीडर बनने के लिए किसी तमगे की जरूरत नहीं है.

टीम इंडिया के बॉलर की फिटनेस देख पंड्या ने ली चुटकी, बोले- भाग मिल्खा भाग

गंभीर ने कहा, ‘आपको लीडर बनने के लिए लीडर कहलाने की जरूरत नहीं है, आपको कप्तान कहलाने के लिए कप्तान बनने की जरूरत नहीं है. आप अपने प्रदर्शन से लीडर हो सकते हैं.’

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी होंगे तो बेन स्टोक्स की तरह बनाना चाहेंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश पूरे विश्व में इस समय उन जैसा कोई नहीं है.’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!