इंदौर। आगामी 21 सितंबर से खुल जाएगा इंदौर का प्राणी संग्रहालय । निगम कमिश्नर ने इसी तारीख से शहर के सभी बड़े उद्यान खोलने की भी तैयारी की। अब सोमवार की बजाय रविवार को बंद रहेगा प्राणी संग्रहालय।रविवार को भीड़ की संभावना के मद्देनजर साप्ताहिक अवकाश में किया गया फेरबदल।