ODI सुपर लीग पर छिड़ी बहस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- ये बेहद जटिल

Spread the love

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग बेहद जटिल है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग ‘बेहद जटिल’ है और खेल की संचालन संस्था को भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए सरल क्वालिफिकेशन प्रणाली बनानी चाहिए थी. आईसीसी ने सोमवार को वनडे इंटरनेशनल सुपर लीग शुरू की, जिससे 2023 में होने वाले पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला होगा.

मेजबान भारत और सात शीर्ष टीमों को विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा. सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैम्पियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज के साथ होगी. आथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘जो भी होता है उसके पीछे कोई तर्क होता है, लेकिन यह काफी जटिल हो जाता है क्योंकि आपको दो प्रणालियों को एक साथ जोड़ने का प्रयास करते हो.’

ये भी पढ़ें … इस दिन IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग, शेड्यूल पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा, ‘आपके पास आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताएं हैं- विश्व कप, विश्व टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी थी- और आप इसे सामान्य द्विपक्षीय सीरीज से जोड़ने का प्रयास कर रहे हो जो भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) का हिस्सा है, जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती है.’

सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी

सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है. नीदरलैंड ने विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है. सुपर लीग में प्रत्येक टीम तीन मैचों की चार सीरीज स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी.

जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वालिफाई करने में विफल रहेंगी, वे क्वालिफायर 2023 में पांच एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेंगी.

टीमों को जीत पर मिलेंगे 10 अंक

प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए 5 अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा. टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी. दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं. इंग्लैंड की ओर से 115 टेस्ट में 7728 रन बनाने वाले 52 साल के पूर्व बल्लेबाज आथर्टन ने कहा कि थोड़ी कम जटिल प्रणाली से लोगों को समझने में आसानी होती.

स्ट्रॉस बोले- इससे सहज प्रणाली लागू कर पाना असंभव

आईसीसी की क्रिकेट समिति का हिस्सा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा कि इससे सहज प्रणाली लागू कर पाना असंभव है और संचालन संस्था जो भी करे उसे आलोचना का सामना करना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘किसी भी सहज प्रक्रिया को खोजने का प्रयास करना समझ आता है, लेकिन यह संभव नहीं है.’

स्ट्रॉस ने कहा, ‘हम सभी बेमतलब द्विपक्षीय क्रिकेट की बात करते हैं जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है और फिर जब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के साथ सभी चीजों को समेटने की कोशिश करता है, तो सभी कहते हैं कि अंक प्रणाली बेहद जटिल है और फिर वे (आईसीसी) सुपर लीग को आजमाते हैं और वे (लोग) कहते हैं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं.’

आईसीसी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों की आलोचना का सामना कर चुकी है, जिनका कहना है कि अंक प्रणाली उचित नहीं है. उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि विश्व टेस्ट चैंम्पियनशिप में विदेशी सरजमीं पर मिली जीत पर अधिक अंक मिलने चाहिए.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!