सूरज पंचोली का था सुशांत संग झगड़ा? एक्टर ने बताया दोनों के रिश्ते का सच

Spread the loveसुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हुआ था. मुंबई पुलिस ने एक्टर…

भारी बारिश से बेहाल मुंबई, कोल्हापुर में 9 स्टेट हाइवे पर यातायात बंद

Spread the love पानी-पानी हुआ मुंबई शहर बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड लोगों से…

Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Updates: राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी-मोहन भागवत मौजूद

Spread the loveAyodhya Ram Mandir Bhumi Pujan Live: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की…

इसरो ने रचा इतिहास, Cartosat-3 का श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण, मार्च तक 13 और लॉन्चिंग

Spread the love आतंकियों पर होगी आसमान से नजर सीमा से अवैध घुसपैठ पर लगेगी रोक…

Spread the love

  • जानवरों की डॉक्टर बनना चाहती थीं सुनीता विलियम्स
  • भाई के कहने पर नेवल एकेडमी ज्वाइन कर बनीं पायलट

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स कभी अंतरिक्ष यात्री बनने का सपना नहीं देखती थीं. वो जानवरों की डॉक्टर बनना चाहती थीं. ये उनका बचपन का सपना था. सुनीता विलियम्स ने बताया कि मैंने बचपन में अंतरिक्ष यात्री बनने की बात नहीं सोची थी. बचपन में मुझे स्विमिंग का बहुत शौक था क्योंकि मैं एथलीट थी. मुझे जानवरों से बहुत प्यार था. इसलिए मैं वेटरनरी डॉक्टर बनना चाहती थी. सच-सच बताऊं तो जिन कॉलेजों में मैं पढ़ना चाहती थी उनमें मुझे दाखिला नहीं मिला. सुनीता विलियम्स ने अपनी जिंदगी से जुड़ी ये सारी बातें एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर के सृजन पाल सिंह के साथ हुए एक वेबीनार के दौरान कहीं.

अपनी कहानी सुनाते हुए सुनीता ने आगे कहा कि दाखिला न मिलने के बाद मेरे बड़े भाई ने मुझे रास्ता दिखाया और सुझाव दिया कि तुम नेवी और नेवल एकेडमी के बारे में क्यों नहीं सोचती हो? मैंने भी सोचा कि क्यों न यही कर लिया जाए. इस तरह मैंने नेवल एकेडमी और नेवी को ज्वाइन कर लिया और मैं एक पायलट बन गई. ये मेरी फर्स्ट च्वाइस नहीं थी. मैं डाइवर बनना चाहती थी क्योंकि मैं तैराक थी और जो मेरी दूसरी च्वाइस थी. फिर मैं जेट का पायलट बनना चाहती थी लेकिन मैं हेलिकॉप्टर पायलट बनी. यानी फिर से दूसरी च्वाइस मिली.

ISRO के जिस सेंटर से छूटते हैं रॉकेट, अब वहां बन रहे सैनिटाइजर

अपने बारे में बात करते हुए सुनीता ने आगे कहा कि मैं नासा में 1998 में आई थी. मैं अंतरिक्ष में 2006 के आखिर में गई. इस बीच मुझे थोड़े समय के लिए स्पेस में जाने का मौका 2002 में मिला. लेकिन दुर्भाग्य से 2003 की शुरुआत में कोलंबिया वाली दुर्घटना हो गई. हमने अपने दोस्तों को गवां दिया. इसमें कल्पना चावला भी थीं. इससे शटल प्रोग्राम को पूरी तरह रोक दिया गया. हम नहीं जानते थे कि अब हम कभी शटल से स्पेस में जा सकेंगे या नहीं और रूसियों के साथ जब हमारी बड़ी अच्छी साझेदारी थी तब ये सब हो गया. सच कहूं तो जब जांच हुई और फिर स्पेस में जाने की हमारी बारी आई. मुझे शटल में जाने के लिए ट्रेनिंग लेने का मौका मिला तब भी लग रहा था जैसे ये एक सपना है.

कोरोना ने रोका गगनयान मिशन, रूस में एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग थमी

अपनी अंतरिक्ष उड़ान को लेकर उन्होंने आगे बताया कि हम जब स्पेस क्राफ्ट में दाखिल हुए उस दिन भी वह काल्पनिक लग रहा था जिसका अभ्यास हमने कई बार किया था और वास्तविक नहीं लग रहा था. तब तक नहीं जब तक कि मेन इंजनों को चालू नहीं कर दिया गया. हम जब स्पेस में जाते हैं तब महज 10 मिनट या उससे भी कम समय लगता है जहां से आप धरती का चक्कर लगाने लगते हैं चाहे जिस स्पेस क्राफ्ट में भी आप हों. मुझे समय ठीक-ठीक याद नहीं पर उड़ती हुई जब ऊपर आई. पृथ्वी के दूसरे हिस्से को देखा तो वह एकदम अविश्वसनीय था. नीला और सफेद.

गगनयान के लिए वायुसेना और इसरो 2 महीनों में चुनेंगे 10 अंतरिक्ष यात्री

सुनीता विलियम्स ने आगे कहा कि मैंने एक पूरा साल स्पेस में बिताया. हम धरती वाली दिनचर्या वहां भी रखते हैं. हम ग्रीनविच मीन टाइम पर चलते हैं, जो यूरोप का टाइम होता है. इसके दो कारण हैं. इससे हमारे फ्लाइट कंट्रोलर्स को आधे दिन का समय मिल जाता है जो लोग मिशन कंट्रोल ह्यूस्टन में बैठे रहते हैं. आधा दिन मॉस्को के फ्लाइट कंट्रोलर्स को मिल जाता है. यूरोप में फ्लाइट कंट्रोलर्स के लिए सामान्य दिन होता है.आम तौर पर हम लंच अकेले ही कर लेते हैं. सभी कुछ न कुछ खा लेते हैं. फिर भी डिनर के समय हम सभी एक साथ इकट्ठा हो जाते हैं. आम तौर पर हम प्लानिंग पर कॉन्फ्रेंस करते हैं जो धरती के मिशन कंट्रोल सेंटर्स के साथ होता है. हम स्पेस स्टेशन पर टीवी भी देखते हैं.

स्पेस में अपनी दिनचर्या पर बात करते हुए सुनीत ने कहा कि मैं भारतीय खाना खाती थी ऊपर. लेकिन उसे चावल और ब्रेड के साथ. शाम को खाली समय में धरती की तस्वीरें लेती थी. एक्सरसाइज करती थी. क्योंकि शरीर को उस जगह पर दुरुस्त रखने के लिए ये बेहद जरूरी होता है. हमें हर दिन दो घंटे व्यायाम करना पड़ता था ताकि वजन कम हो और हड्डियां मजबूत बनी रहें. हृदय के लिए कसरत करते थे ताकि वह सही ढंग से काम करता रहे. इंटरनेट प्रोटोकॉल फोन होता था जिससे हम अपने घर पर फोन करते थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा थी जिससे हम अपने घर पर लोगों को देख पाते थे.

ये कैसा इनाम? Chandrayaan-2 से पहले सरकार ने काटी ISRO वैज्ञानिकों की तनख्वाहउन्होंने आगे कहा कि मैंने जब स्पेस में मैराथन लगाई थी तो मेरा वजन अब जितना है उससे थोड़ा कम था. तब मैंने अपना वजन थोड़ा घटा लिया था. तो मेरे लिए थोड़ा आसान था. लेकिन ट्रेडमिल पर साढ़े चार घंटे कम नहीं होते. आपके कंधे और कूल्हों में दर्द होने लगता है. मैंने स्पेस में 50 घंटे चहलकदमी की. ये रूटीन और प्रैक्टिस की बात है. इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है.

सुनीता विलियम्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि हर डेढ़ घंटे में हम धरती का एक चक्कर लगा रहे थे जिससे 45 मिनट दिन होता था. 45 मिनट रात. तो हमने जब हैच को खोला तब रात थी तो मैंने अपने सूट के ऊपर लगी लाइट को जला लिया. और मैं तुरंत काम में जुट जाना चाहती थी लेकिन जब सूरज निकला और मैंने धरती को अपने नीचे घूमते देखा तो मेरी आंखें फटी की फटी रह गईं कि ओह माय गॉड… और मैं सोचने लगी कि मैं कहां हूं और क्या कर रही हूं.


Spread the love

MP: भोपाल में अब खुद के खर्चे पर प्राइवेट होटलों में हो सकेंगे क्वारनटीन

Spread the love कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन हुआ अनिवार्य…

फ्रांस से भारत के लिए उड़े 5 राफेल फाइटर जेट, जानें कब और कैसे पहुंचेंगे अंबाला

Spread the loveभारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने…

error: Content is protected !!