blog
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 जनवरी 2025 को शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में बालिकाओं के साथ बालिका दिवस मनाया गया
झाबुआ। Albert Mandoriya Editor In Chief Am Live News.24 जनवरी, 2025। बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने व राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 जनवरी 2025 को शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में बालिकाओं के साथ बालिका दिवस मनाया गया। जिसमंा बालिकाओं को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के बैज वितरण किये गये एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया
साथ ही सभी बालिकाओं ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं पोस्टर के समक्ष खडे होकर सेल्फी ली गई एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राधूसिंह बघेल द्वारा शिक्षा के महत्व एवं संघर्ष कर कैसे शिक्षा प्राप्त की जाती है पर प्रकाश डाला। सहायक संचालक मबावि झाबुआ श्री अजयसिंह चौहान द्वारा बालिकाओं को एकग्रता के साथ पढाई कराना, अपने लिए पढाई का समय सुनिश्चित करना एवं सहायक संचालक मबावि झाबुआ श्रीमती वर्षा चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को एवं शिक्षा के प्रति रूचि बढाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्रीमती लीला परमार प्रशासक द्वारा संचालित जिला झाबुआ में वन स्टॉप सेन्टर के महत्व पर प्रकाश डाला। परियेजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर, सुश्री सुनिता चौहान एवं निर्मल जिमी सारा संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।