झाबुआ। मामला महिला एवं बाल विकास परियोजना राणापुर का महिला बाल विकास के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी मार्कशीट के आधार पर रु.40000 रिश्वत देकर नियुक्ति ले गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा स्वयं फर्जी मार्कशीट बनवाई गई।
सूत्र बताते हैं कि अधिकारी के द्वारा 40,000 की घूस लेकर अपात्र को पात्र बनाकर नियुक्ति दे दी गई।
सूत्र बताते हैं कि पिपलिया स्कूल से बड़े प्रशासनिक अधिकारी होने का रौब दिखा कर बलछल से शिक्षक से प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपनी बहन के लिए मार्कशीट पर हस्ताक्षर लिए गए। उक्त मामले को दबाने को लेकर सरेआम कॉल कर एवं व्हाट्सएप पर दी जा रही धमकी। उक्त मामले की लिखित शिकायत दिनांक 25/11/2022 को देने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जा कर आरोपियों को जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा। अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा हैं।
जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से हम अपील करते हैं कि उक्त संबंध में उचित जांच की जा कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। अगले अंक में हम शिकायत जांच के संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ खुलासा करेंगे।
AM-Live Bureau Report Jhabua M.p