जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक समन्न।

Spread the love

झाबुआ 08 अक्टूबर, 2022। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा जारी पत्र दिनांक 01 सितम्बर में दिए गए निर्देशानुसार जिला पंचायत सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक दिनांक 07 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई थी।
बैठक में माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोनल जसवंतसिंह भाबर, माननीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अकमालसिंह डामोर एवं माननीय समस्त श्रीमती गीता चौहान, श्री विजय भाबर, श्री शैलेन्द्र सोलंकी, श्रीमती शांति राजेश डामोर, सुश्री रेखा निनामा, श्रीमती रमीला भूरिया, श्रीमती ममता हटिला, श्रीमती अन्नु भूरिया, श्रीमती ललिता कृष्णपालसिंह गंगाखेडी, श्री विक्रम मेडा, श्री बहादुर हटिला उपस्थित थे।


बैठक में समस्त विभागों की समीक्षा एवं जिला अधिकारियों से परिचय हुआ। माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कक्ष, अध्यक्ष आवास एवं पुराना मिटिंग हॉल तथा अधिकारी कर्मचारी कक्षों में आवश्यक कार्य कराये जाने के संबंध में, जिला पंचायत परिसर में निर्मित दुकानों में मूलभूत सूविधा के कार्य कराये जाने के संबंध एवं सुदुर सडक निर्माण के कार्य लेने के संबंध में अनुमोदन किया गया।
माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा लम्पी वायरस के सघन टीकाकरण करने के निर्देश दिये एवं बैठक निर्धारित समय एवं दिनांक को आयोजित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, ईई आरईएस श्री लोकेन्द्र मण्डलोई, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सीएमएचओ डॉ. जे.पी.एस. ठाकुर, ईपीएचई श्री जितेन्द्र मावी, जिला उद्योग अधिकारी श्री विरेन्द्रसिंह इस्किया, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री डॉ. विल्सन डावर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, डीपीसी, उप संचालक मत्स्य श्री दिलीप सोलंकी, एसडीओ फॉरेस्ट श्री प्रदीप कछावा, उप संचालक उद्यान श्री अजय चौहान आदि उपस्थित थे।

झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!