“चार पहिया वाहन चोर झाबुआ पुलिस गिरफ्त में”

झाबुआ। दिनांक 19-20.12.2020 की दरमियानी रात्री में फरियादी सुभाष ने अपनी मारूती स्वीफ्ट कार क्रं. एमपी-45 सी 2307 किमती 5,50,000 रुपये को नवकार पेट्रोल पंप बामनिया परिसर मे लॉक लगाकर खडी की थी जिसे सुबह आकर देखा तो गाड़ी वहा नंही मिली जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 642/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। कार चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा चौकी प्रभारी बामनिया को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये गये।

चौकी बामनिया की पुलिस टीम को सूचना मिली कि मारूती स्वीफ्ट कार दुलाखेड़ी के पास बामनिया-पेटलावद रोड़ किनारे दुर्घटनागस्त पड़ी है। चौकी बामनिया की पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो यह फरियादी सुभाष की ही कार थी जिसे जप्त किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा कार का लॉक तोड़कर उसे चुराकर ले गये। इस दौरान कार का स्टीयरिंग लॉक हो जाने से कार दुलाखेड़ी के पास बामनिया-पेटलावद रोड़ किनारे पलटी खा गई। जिसके बाद बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर रुफूचक्कर हो गये।
चौकी बामनिया की पुलिस टीम द्वारा 01 दर्जन से अधिक लोंगो से पूछताछ की गई जिसमें कुछ तथ्य निकलकर सामने आने पर पुलिस की शक की सूई पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों पर जाकर टिकी क्योकि पेट्रोल पंप से कार चोरी होते समय वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारी मौजूद थे एवं पेट्रोल पंप का सीसीटीव्ही केमरा भी बंद था जो कि वहां के कर्मचारियों को ही पता था। जब सख्ती से पूछताछ करने पर पेट्रोल पंप पर मजदुरी करने वाले आरोपी कैलाश पिता गणेश मेड़ा उम्र 39 वर्ष निवासी बोरपाड़ा द्वारा पेट्रोल पंप से गाड़ी को चुराना पाया गया जिसे आज दिनांक 21.12.2020 को गिरफ्तार किया गया। इस तरह झाबुआ पुलिस ने सनसनी खेज घटना का खुलासा महज 24 घंटो के भीतर ही कर दिया।
झाबुआ से अल्बर्ट मंडोरिया की रिपोर्ट।